हरफनमौला Har Funn Maula


Song Lyrics in Hindi

हादसों के इस शहर में
आज कोई आएगा
खोल देगा राज या फिर
राज खुद बन जायेगा

रात की आगोश में
ये राज रहने दीजिये
कीजियेगा कल खुलासा
आज रहने दीजिये

फिर कोई परवाना यहाँ
जो जान पे अपनी खेलेगा
आशिकी में होके फन्ना
बाँहों में समा को ले लेगा

इतनी हसीनों पे
कितनी दफा ये डोला
फिर भी फकीरों का
पहने हुए हैं चोला

इतर की शीशी है
जहाँ भी खुल जाये
हवा में घुल जाए
दिल जोगीरा हरफन्नमौला

आये तो कई करने इधर
दिल-ए-बेकरार की दवा
शब से सेहर होते ही मगर
बारी बारी सब हो गए हवा

शक के अँधेरे में
जन्नत दिखने वाला
मैं तो सवेरे भी
दिल ना दुखाने वाला

के मेरी बाहों में
रात जो गुजरे वो
उम्र भर जैसी है
दिल जोगीरा हरफन्नमौला

हर फन्न मौला

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles