Song Title Song]
ज़िंदगी की यही रीत है Zindagi Ki Yahi Reet Hai
इश्क करो दिल से Ishq Karo Dil Se
जाने दे Jaane De
रब्ब मन्नेया Rabb Manneya
हरफनमौला Har Funn Maula
Song Lyrics in Hindi
हादसों के इस शहर मेंआज कोई आएगा
खोल देगा राज या फिर
राज खुद बन जायेगा
रात की आगोश में
ये राज रहने दीजिये
कीजियेगा कल खुलासा
आज रहने दीजिये
फिर कोई परवाना यहाँ
जो जान पे अपनी खेलेगा
आशिकी में होके फन्ना
बाँहों में समा को ले लेगा
इतनी हसीनों पे
कितनी दफा ये डोला
फिर भी फकीरों का
पहने हुए हैं चोला
इतर की शीशी है
जहाँ भी खुल जाये
हवा में घुल जाए
दिल जोगीरा हरफन्नमौला
आये तो कई करने इधर
दिल-ए-बेकरार की दवा
शब से सेहर होते ही मगर
बारी बारी सब हो गए हवा
शक के अँधेरे में
जन्नत दिखने वाला
मैं तो सवेरे भी
दिल ना दुखाने वाला
के मेरी बाहों में
रात जो गुजरे वो
उम्र भर जैसी है
दिल जोगीरा हरफन्नमौला
हर फन्न मौला
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}