नहीं ईश्वर मौला मेरा Nahi Ishwar Maula Mera



Song Title

Maula song lyrics in Hindi from movie Bangistan (2015) sung by Rituraj Mohanty, Ram Sampath. Lyrics penned by Puneet Krishna. Music composed by Ram Sampath. Starring Ritesh Deshmukh, Jacqueline Fernandez, Pulkit Samrat. Music label T-Series.




Song Lyrics in Hindi

मुझको कुछ भी पता नहीं था
वक़्त बड़ा ही अच्छा था
मेरा कोई धरम नहीं था
जब मैं छोटा बच्चा था
फिर एक मज़हब मिलते ही
मेरा बचपन छूट गया
दूजे धरम का दोस्त वो मेरा
उस से रिश्ता टूट गया
वो ज़िंदा है या मर गया
उसका कोई ज़िक्र नहीं

नहीं ईश्वर मौला मेरा
मेरा मौला ईश्वर नहीं
नहीं ईश्वर मौला मेरा
मेरा मौला ईश्वर नहीं
अल्लाह हू अल्लाह हू
हे राम राम राम
अल्लाह हू अल्लाह हू
हे राम राम राम

जंग की तैयारी में हूँ
गीता क़ुरान पढ़ के
जो वक़्त बच गया वो मैं
काटूंगा तुझसे लड़ के
मेरी तो बस ये फितरत
हथियार मैं धरूंगा
जन्नत हो या जहन्नुम
व्यापार मैं करूँगा
होगी ये दुनिया खूबसूरत
मुझको तो क़दर नहीं

नहीं ईश्वर मौला मेरा
मेरा मौला ईश्वर नहीं
नहीं ईश्वर मौला मेरा
मेरा मौला ईश्वर नहीं
तुम में हम में
हर आदम में हर ख़ुशी में
रंजोग़म में, घुँघरू में
पायल की छम में
सजनी में.. उसके बालम में
तू ही तू है, तू ही तू है
तू ही तू है, तू ही तू है
तू ही तू है, तू ही तू है..

दिन रात पढूं वो कलमा है
तू दुख्तर है तू ही माँ है
मरी रूह तो ऐसी चुमी है
मेरा नाम आज से रूमी है
तू है तो सब यही भरा भरा
तू है तो फ़िक्र नहीं

नहीं ईश्वर मौला मेरा
मेरा मौला ईश्वर नहीं
नहीं ईश्वर मौला मेरा
मेरा मौला ईश्वर नहीं

अल्लाह हू अल्लाह हू
हे राम राम राम..
अल्लाह हू अल्लाह हू
हे राम राम राम..

Also see: More songs from Bangistan

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles