Song Lyrics in English
रूही रुही मेरी रूही
इन् वादियों की कसम है इन् गेसुओं की कसम है
मेरे दिल में बसी है तू ही तू ही मेरी रूही
तू ही मेरी रूही इन् बादलों की कसम है
इन पर्वतों की कसम है हरसू नज़र आता है
मुझे तू ही तेरी रूही मुझे तू ही तेरी रूही
मिलके गले ज़मी अस्मा खोये है सपनों में दुर कहीं
ऐसा लगा पाके तुझे और मुझे कुछ पाना नहीं
छाया जैसे एक नशा बहकी बहकी है फिजा
हर सास तेरे प्यार से महकी महकी जैसे जुही
महकी महकी जैसे जुही
हूँ जनम तेरे लिए वे दो नयन मेरे दोनों जहाँ
कहने को है हम दो बदन एक है दिल और एक है जान
जब मैं आऊ तेरे पास बढ़ती जाये दिल की प्यास
तेरे रह मे सदा गाऊं खोई खोई बैठ दूँही
खोई लो बैठ बूँही
फ़रिरता हो तुम वा देवता
इंसा नज़र ऐसा आता नहीं
नज़र में भू कैसे ये रूह
जहानों में जो समाता नहीं
देल्ले अगर ये अदा राही भूले रास्ता
हर राह तेरे रंग से खिली खिली जैसे जूही
तू ही तू ही मेरी रूही
तू ही तू ही मेरी रूही
तू ही तू ही मेरी रूही
तू ही तू ही मेरी रूही