Song Lyrics in English
Song Lyrics in Hindi
ओय दिलदारा ओय ओय दिलदारा, मैं बंजारा ओव मैं बंजारा
 ओय दिलदारा ओय ओय दिलदारा, मैं बंजारा ओय मैं बंजारा
 ओ तेरे वास्ते मैं सारा जग छोड़ के दिखाऊ
 किस्मत की कलाइया मरोड़ के दिखाऊ
 ओ तेरे वास्ते मैं सारा जग छोड़ के दिखाऊ
 किस्मत की कलाइया मरोड़ के दिखाऊ
 यारा सोणेया दिलदारा सोणेया
 ओ तेरी छोटी छोटी बातो पे मैं गौर किये जाऊ
 तेरी सारी फरियादों पे मैं मर मिटा जाऊ
 यारा सोणेया दिलदारा सोणेया
 ओ र्बा तेरी मेरी बाते सारी बोल दिया जाऊ
 ओ रब्बा विल मे हैं राज तो वो खोल दिया जाए
 यारा इश्क-ए-शेदाई का मॉल दिया जाए
 सारे जहाँ के गुनाहों को भी तौल दिया जाए
 तेरी जिंदगी मे खुशिया तमाम दिया जाए
 मेरी जिंद मेरी जान तेरे नाम किया जाए ओय
 ओय दिलदारा ओय
 ओय दिलदारा ओय ओय दिलदारा, मैं बंजारा ओय मैं बंजारा
मुझे कुबूल रब्बा जो भी तू सजा दे
 सब कुछ ले ले रब्बा यार से मिला दे
 मुझे कुबूल रब्बा जो भी तू सजा दे
 सब कुछ ले ले रब्बा यार से मिला दे
 ओ तू जो कह वे तो नाते सारे तोड़ के दिखाऊ
 पत्थर से भी अश्क निचोड़ के दिखाऊ
 ओ तू जो कह वे तो नाते सारे तोड़ के दिखाऊ
 पत्थर से भी अश्क निचोड़ के दिखाऊ
 यारा सोणेया दिलदारा स्ोणेया
 तेरे ज़रा से इशारे पे मैं जान वारी जाऊ
 बस दर्व-ए-जुदाई अब सह नही पाऊ
 यारा सोणेया दिलदारा सोणेया
 ओ रब्बा तक तक अंबियो मे धुंध सी छाये
 ओ रस्ते खत्म हो जाए मेरा यार नही आए
 कोई लख कोशिशो से अपने यार को मनाये
 रब्बा फिर तू जो रूठे तो वो कैसे मनाये
 वो मर के दिखाए या वो मार के दिखाए
 रब्बा जित के दिखाए या वो हार के दिखाए ओय
 ओय दिलदारा ओय
 ओय दिलदारा ओय ओय दिलदारा, मैं बंजारा ओय मैं बंजारा
 ओय दिलदारा ओय ओय दिलदारा, मैं बंजारा ओव मैं बंजारा
 
				