Song Lyrics in English
मैंने तुझे अपना बनाया है आँखों मे तुझे ही बसाया है
मैंने तुझे अपना बनाया है आँखों मे तुझे ही बसाया है
प्यार हुआ है जब से दूर हुई मै सब से
जाने मन तू है मेरा दिल, मेरी जान, मेरा दिल, मेरी जान
मैंने तुझे अपना बनाया है आँखों मे तुझे ही बसाया है
मैंने तुझे अपना बनाया है आँखों मे तुझे ही बसाया है
प्यार हुआ है जब से दूर हुआ मै सब से
जाने मन तू है मेरा दिल, मेरी जान, मेरा दिल, मेरी जान
बस गई है मेरे मन मे तेरी खुशबु
कुछ नही हूँ तेरे बिना मै मेरे बिना
बस गई है मेरे मन मे तेरी खुशबु
कुछ नही हूँ तेरे बिना मै मेरे बिना तू
एक दूसरे से खफा ना होंगे साथी भी जुदा ता होंगे
आयी जमी पे तेरे लिए मै
जाने मन तू है मेरा दिल, मेरी जान, मेरा दिल, मेरी जान
तेरे दम से मेरे सपने मेरे अरमा
रह सकूंगा अब ना कही तेरा बिना
तेरे दम से मेरे सपने मेरे अरमा
रह सकूंगा अब ना कही तेरा बिना
तेरे लिए अब है जीना मरना
हमको ज़माने से अब क्या डरना.
मै जिंदगी भर चाहूँगा तुझको
जाने मन तू है मेरा दिल, मेरी जान, मेरा दिल, मेरी जान
मैंने तुझे अपना बनाया है आँखों मे तुझे ही बसाया है
मैंने तुझे अपना बनाया है आँखों मे तुझे ही बसाया है
प्यार हुआ है जब से दूर हुई मै सब से
जाने मन तू है मेरा दिल, मेरी जान, मेरा दिल, मेरी जान