Song Title : Bedardi Se Pyaar Ka
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Meet Bros
Music Label: T-Series
Song Lyrics in Hindi
ये सोच के दिल मेराज़ोरों से धड़कन है
किसी और छत पर क्यों
मेरा चाँद चमकता है
ये सोच के दिल मेरा
ज़ोरों से धड़कन है
किसी और छत पर क्यों
मेरा चाँद चमकता है
हम डूब गए जाना
आँखों के पानी में
जाने वो कैसे लोग थे
जिनको किनारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
हमें प्यार अब दोबारा
होना बहुत है मुश्किल
छोटा कहां है तुमने
हमको किसी के काबिल
हमें प्यार अब दोबारा
होना बहुत है मुश्किल
छोटा कहां है तुमने
हमको किसी के काबिल
हमने चिराग लेके
छाने हैं रास्ते सारे
पाया नहीं किसी को
दिल में सिवा तुम्हारे
कहते हैं ढूंढो तो
रब भी मिल जाता है
हाय नसीबा इश्क ना हमको
हमारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
हर वक्त अँधेरा है दिल में
चाहे धूप रहे या रात रहे
कुछ भी तो नहीं बदला हम में
बर्बाद थे हम बर्बाद रहे
हम जिसके लिए दुनिया भूले
उसको भी कहां हम याद रहे
हमें अपने मुक़द्दर से
बस एक शिकायत है
क्या बात हुई क्यूं साथ ना हमको
तुम्हारा मिला
बेदर्दी से प्यार का
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला
ऐसा बिछड़ा वो मुझको ना दोबारा मिला
दोबारा मिला
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}