हल्का हल्का Halka Halka Lyrics in

हल्का हल्का Halka Halka Lyrics in



Song Title : Halka Halka
Singer: Rahat Fateh Ali Khan
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Abhijit Vaghani
Music Label: T-Series


Song Lyrics in Hindi

ये जो हल्का हल्का सुरूर है
तेरे इश्क का ही फितूर है
मैंने जो लिखा था मिटा दिया
और तुझको अपना खुदा किया

ये जो हल्का हल्का सुरूर है
तूने कुछ किया तो ज़रूर है
जिस दिन से तू है दिखा पिया
मैंने सांस लेना भुला दिया

जिस्म से रूह का
इक सफ़र हो तुम
आखरी सांस में
इक उम्र हो तुम

दुनिया की भीड़ में
मुझको बस तू दिखे
क्या मैं तुमको दिखू
कहो ना तुम

ये जो हल्का हल्का सुरूर है
कुछ इश्क सा तो ज़रूर है
मैंने जागना सोना भुला दिया
मुझे क्या से क्या है बना दिया

तू मेरे खून में
बह रहा है कहीं
तू मेरे ख्वाब में
जग रहा है कहीं

मेरी हर बात में
बस तेरा ज़िक्र है
कुछ मेरे बारे में
कहो ना तुम

ये जो हल्का हल्का सुरूर है
तेरे इश्क का ही फितूर है
मैंने जो लिखा था मिटा दिया
और तुझको अपना खुदा किया

[किसी ने ना किया है
जैसा इश्क तेरा मेरा
मेरे ग़मों की रात का
तू उजला सवेरा] x 2

रहने दो ना नशे में
तुम फेरो ना नज़र
हल्का सा ही आया है
अभी चाहत का असर

किसी ने ना किया है
जैसा इश्क तेरा मेरा
मैं दौड़ता आता हूँ
कोई नाम ले जो तेरा

किसी ने ना किया है
जैसा इश्क तेरा मेरा
मेरे ग़मों की रात का
तू उजला सवेरा..

ये जो हल्का हल्का सुरूर है
तूने कुछ किया तो ज़रूर है
ये जो हल्का हल्का सुरूर है

किसी ने ना किया है
जैसा इश्क तेरा मेरा
मेरे ग़मों की रात का
तू उजला सवेरा..

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles