मर्दानी Mardaani Anthem Song Lyrics in



Song Title : Mardaani Anthem
Movie: Mardaani (2014)
Lyrics: Kausar Munir
Music: Salim Suleman
Singers: Sunidhi Chauhan, Vijay Prakash
Label: YRF


Song Lyrics in Hindi

या देवी सर्वभूतेषू शांति रूपेण संस्थिता
या देवी सर्वभूतेषू शांति रूपेण संस्थिता

आज से अब से
आन मेरी मैं तुमको ना छूने दूँगी
जान को चाहे छलनी कर दो
मान को ना छूने दूंगी

आज से अब से
आन मेरी मैं तुमको ना छूने दूँगी
जान को चाहे छलनी कर दो
मान को ना छूने दूंगी

छु के देखो दिल मेरा
तुम्हें दिल में अपने भर लुंगी
पर छेड़ के देखो तुम मुझको
मैं तुमको नहीं छोड़ूंगी
मैं तुमको नहीं छोड़ूंगी
या येह मैं तुमको नहीं छोड़ूंगी

या देवी सर्वभूतेषू शांति रूपेण संस्थिता
या देवी सर्वभूतेषू शांति रूपेण संस्थिता
तुमको नहीं छोड़ूंगी.. ए..

स्कर्टें सारी रात दोपहरी
डर डर के नहीं चलूंगी
कैंडल जला के सेंडल दिखा के
मर-मर के नहीं चलूंगी

जिस दुनिया में माँ बहने
रिश्ते नहीं हैं गाली हैं
उस दुनिया से मर्यादा के
रिश्ते सारे तोड़ूँगी
कदम मिलाके देखो तो
मैं साथ में तेरे चल दूंगी
पर छेड़ के देखो तुम मुझको
मैं तुमको नहीं छोड़ूंगी
हे मैं तुमको नहीं छोड़ूंगी

या देवी सर्वभूतेषू शांति रूपेण संस्थिता
या देवी सर्वभूतेषू शांति रूपेण संस्थिता
तुमको नहीं छोड़ूंगी..

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles