Song Title : Besabriyahan
Movie: M.S. Dhoni: The Untold Story (2016)
Singer: Armaan Malik
Music: Amaal Mallik
Lyrics: Manoj Muntashir
Music Label: T-Series
Song Lyrics in Hindi
रास्ते भागे
पाँव से आगे
ज़िन्दगी से चल
कुछ और भी मांगे
रास्ते भागे
पाँव से आगे
ज़िन्दगी से चल
कुछ और भी मांगे
पाँव से आगे
ज़िन्दगी से चल
कुछ और भी मांगे
रास्ते भागे
पाँव से आगे
ज़िन्दगी से चल
कुछ और भी मांगे
क्यों सोचना है जाना कहाँ
जाए वहीं ले जाये जहां
बेसब्रियां बेसब्रियां
बेसब्रियां बेसब्रियां..
क़दमों पे तेरे बादल झुकेंगे
जब तक तुझे एहसास है
जागीर तेरी तेरा खजाना
ये तिश्नगी है
ये प्यास है
क्यूँ रोकना अब ये कारवां
जाए वहीं ले जाए जहाँ
बेसब्रियां बेसब्रियां
बेसब्रियां बेसब्रियां..
क्या ये उजाले
क्या ये अँधेरे
दोनों से आगे है मंज़र तेरे
क्यों रौशनी तू बाहर तलाशे
तेरी मशालें हैं अंदर तेरे
क्यों ढूंढना पैरों के निशां
जाए वहीं ले जाए जहाँ
बेसब्रियां ओ बेसब्रियां..
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}