मन मेरा Mann Mera Lyrics in Hindi – Table No. 21



Song Title

Song title: Mann Mera Lyrics in Hindi
Movie: Table No. 21
Singers: Gajendra Verma
Music: Gajendra Verma
Lyrics: Aseem Ahmed Abbasi
Star Cast: Rajeev Khandelwal, Tena Desae
Year: 2013


Song Lyrics in Hindi

 

सारी रात आहें भरता
पल पल यादों में मरता
माने न मेरी मन मेरा
थोडा थोडा होश मदहोशी सी है
नींद बेहोशी सी है
जाने कुछ भी ना मन मेरा
कभी मेरा था पर अब बेगाना है ये
दीवाना दीवाना समझे ना हो …

कभी चुप चुप रहे
कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफे सुनाया ये करे
है कोई हक़ीकत तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना के
ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा, मने ना मन मेरा

रग रग वो समाया मेरे
दिल पर वो छाया मेरे
मुझमे वो ऐसे जैसे जान
गिरे बरसात में पानी जैसे
कोई कहानी जैसे दिल से हो दिल तक जो बयां
आशिक़ दिल तेरा पुराना है ये
दीवाना दीवाना समझे ना हो …

कभी चुप चुप रहे
कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफे सुनाया ये करे
है कोई हक़ीकत तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना के
ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा, मने ना मन मेरा

तुझको जो देखे, ये मुझको लेके
बस तेरे पीछे पीछे भागे
तेरा जुनून है, तू ही सुकून है
तुझसे ही बांधे दिल के धागे
मन मेरा … माने ना मन मेरा
कभी चुप चुप रहे
कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफे सुनाया ये करे
है कोई हक़ीकत तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना के
ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा, मने ना मन मेरा

 

Song Lyrics in English

 

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles