फिसल जा तू Phisal Jaa Tu Lyrics in Hindi – Haseen Dillruba



Song Title : Phisal Jaa Tu
Movie: Haseen Dillruba (2021)
Singer: Abhijeet Srivastava
Lyrics: Kshitij Patwardhan
Music: Amit Trivedi
Music Label: T-Series


Song Lyrics in Hindi

आँखों को दूर से ही
उसने छुआ है रे
महसूस हमको भी ये
जबसे हुआ है रे

कुर्बान उसपे अपना
हर पल हुआ है रे
वो ही है वजह
वो ही है जगह
वो ही जादू

की मेरे दिल ने कहा मुझसे
फिसल जा तू
की मेरे दिल ने कहा मुझसे
फिसल जा तू
की मेरे दिल ने कहा मुझसे
फिसल जा तू

हो अब क्या सही ना जानू
ना गलत जानू रे
वो तो बढ़ता ही जाए
हो जैसे चढ़ता हो बुखार

हो अपना पराया अब तो
मैं ना पहचानू रे
ये है ऐसे बहार जो
करदे रे बेडा पार

गहराईयों में जैसे
जाने लगा है वो
नजदीकियों में वैसे
आने लगा है वो

छूने की देरी है जी
हम भी तैयार हैं
वो बहाना वो ठिकाना
वो ही हरसू

मेरे दिल ने कहा मुझसे
फिसल जा तू
मेरे दिल ने कहा मुझसे
फिसल जा तू

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles