Song Title Track
Movie: Dishoom
Singers: Raftaar, Shahid Mallya
Lyrics: Mayur Puri
Music: Pritam
Music Label: T-Series
Song Lyrics in Hindi
मुझे याद है वो बातें
मेरे बचपन की
डैडी कहते थे खोटा सिक्का
चलेगा नहीं
मम्मी प्यार से खिलाती
दाल चावल और दही
माँ के हाथों का वो जादू
फाइव स्टार में नहीं
मर मर के मिली कॉलेज डिग्री
मेरी जॉब एक ट्रेजेडी है जोक सैलरी
एक लड़की मिली थी
वो भी डंप कर गयी
डंप होने को बैठा हूँ
कोई मिले तो सही
बंदा सीधा रब दा मैं येह
डिट्टो तेरे वर्गा मैं
काम ग़लत कोई करदा ते
फिर ना उसको छडड़ा मैं
किसी लड़की को छेड़े कोई
तो डिशूम
करे चीटिंग और खेले कोई
तो डिशूम
मेरे इंडिया को बुरा कहा
तो डिशूम
जन गण पे ना खड़ा हुआ
तो डिशूम
तो डिशूम तो डिशूम तो डिशूम..
बाथरूम में किशोर दा के गाने गाता हूँ
केटी पैरी की मैं फोटो संग लेके नहाता हूँ
मेरे आजू बाजू बिकिनी में बेब्स नचदी
बट लाइफ कोई हनी सिंग का विडियो नहीं
दिन को मैं चाहे जितना भी हीरो होता हूँ
रात को तकिये की झप्पी लेके सोता हूँ
कभी कभी किसी पार्टी में ज्यादा हो गयी
तो याद करके बातें पुरानी खूब रोता हूँ
बंदा सीधा रब दा मैं
डिट्टो तेरे वर्गा मैं
एक वारी हाथ फाड़ लां तां
फिर कड़ी नहीं छडदा मैं
राम रहीम मिलाये कोई
तो डिशूम
छोटे बच्चों को डराये कोई
तो डिशूम
नशा करके जो आये कोई
तो डिशूम
मेरे भाई को सताये कोई
तो डिशूम
तो डिशूम तो डिशूम तो डिशूम
तो डिशूम तो डिशूम तो डिशूम..
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}