तुझे देखती है नज़र Tujhe Dekhti Hai Nazar Lyrics in Hindi – Nanu Ki Jaanu



Song Title : Tujhe Dekhti Hai Nazar Lyrics
Singer: Mohd. Irfan
Lyrics: Abid Ali
Music: Gunwant Sen
Music Label: T-Series


Song Lyrics in Hindi

तुझे देखती है नज़र
फिर क्यूँ ना मिल पाऊं
मुझे समझ ना आये
खुद को क्या समझाऊं
खुद को क्या समझाऊं

क्यूँ ख्यालों का मेरे
तुझसे जुड़ गया रास्ता
जाने कब कैसे हुआ
तेरा मेरा वास्ता
जाने कब कैसे हुआ
तेरा मेरा वास्ता..

ओ.. ओ..

संग संग तेरे लम्हें सारे
होने लगे हैं करीब हमारे
तुझ संग गुजरे बस ये ज़िन्दगी
ओ.. अपनी चाहत सबसे जुदा है
हम जो मिले ये रब्ब की रज़ा है
तुझसे जुड़ी अब मेरी ज़िन्दगी

क्यूँ खयालों का मेरे
क्यूँ ख्यालों का मेरे
तुझसे जुड़ गया रास्ता
जाने कब कैसे हुआ
तेरा मेरा वास्ता
जाने कब कैसे हुआ
तेरा मेरा वास्ता..

खुदमें तुझको ढूंढ रहा हूँ
ना जाने मैं ख़ुद भी कहाँ हूँ
क्यूँ जागी है दिल में तिश्नगी
वो.. ओ.. ना जाने क्यूँ तड़प रहा हूँ
बिन धड़कन के धड़क रहा हूँ
किसे कहूँ मैं अपनी बेबसी
क्यूँ ख्यालों का मेरे
तुझसे जुड़ गया रास्ता
जाने कब कैसे हुआ
तेरा मेरा वास्ता
जाने कब कैसे हुआ
तेरा मेरा वास्ता..

तुझे चाहती है नज़र
मैं तुझे अपनाऊँ
मैं तुझे अपनाऊँ
हम्म.. हम्म..

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles