ऐसी तेरी याद आती है-Aisee Teree Yad Aatee Hai, Song Lyrics

ऐसी तेरी याद आती है-Aisee Teree Yad Aatee Hai, Song Lyrics

Song Details

Movie: Khalnayak

Singer/Singers: Alka Yagnik, Ila Arun, Jagjit Singh, Kavita Krishnamurthy, Manhar Udhas, Mohammad Aziz, Vinod Rathod

Music Director: Laxmikant Pyarelal

Lyricist: Anand Bakshi

Actors/Actresses: Sanjay Dutt, Madhuri Dixit, Jackie Shroff, Rakhee, Neena Gupta, Anupam Kher, Pramod Moutho, Ramya, A K Hangal, Subhash Ghai, Ali Asgar, Sudhir Dalvi, Mangal Dhillon, Ila Arun, Arun Bali, Anand Balraj, Muni Jha, Nazir Shaikh, Siddharth, Arun Verma

Year/Decade: 1993

Music Label: Tips Music



Song Lyrics in English

ऐसी तेरी याद आती है
ऐसी तेरी याद आती है
जैसे जान मेरी जाती है
जैसे जान मेरी जाती है
मेरी चूडी खनक जाती है
मेरी चुनरी सरक जाती है
ऐसी तेरी याद आती है
ऐसी तेरी याद आती है
जैसे जान मेरी जाती है
जैसे जान मेरी जाती है
दिल मेरा मचल जाता है
सीने से निकल जाता है
ऐसी तेरी याद आती है …
ऐसी तेरी याद आती है …

नींद नहीं आती है करार नहीं आता
नींद नहीं आती है करार नहीं आता
जब तक तू मेरा दिलदार नहीं आता
आता है गुस्सा मुझे प्यार नहीं आता
ो साडी साडी रात जागती है
ऐसी तेरी याद आती है
ऐसी तेरी याद आती है

वह गीत के फूल वह जान लेके
ा प्यार के वह सुबह शाम लेके
कभी चुप रह गए कभी गम सह कीय
तुझको मेरी प्रीत बुलाती है
ऐसी तेरी याद आती है
ऐसी तेरी याद आती है

बनके जुदाई मिलान जलता है
बनके जुदाई मिलान जलता है
अंग अंग मेरा साजन जलता है
सावन की रात में बदन जलता है
ओ मेरे दिल में आग लगती है
ऐसी तेरी याद आती है
ऐसी तेरी याद आती है..
जैसे जान मेरी जाती है
जैसे जान मेरी जाती है..
मेरी चूडी खनक जाती है
मेरी चुनरी सरक जाती है
दिल मेरा मचल जाता है
सीने से निकल जाता है
ऐसी तेरी याद आती है …
ऐसी तेरी याद आती है

{/tabs}

Related Articles