ये मर्द बड़े बेदी हैं-Aataa Aayig Kaye Ye Mard, Song Lyrics

ये मर्द बड़े बेदी हैं-Aataa Aayig Kaye Ye Mard, Song Lyrics

Song Details

Movie: Aaj Ki Taaza Khabar

Singer/Singers: Asha Bhosle, Kishore Kumar, Usha Mangeshkar

Music Director: Shankarsinh Raghuwanshi, Jaikishan Dayabhai Pankal

Lyricist: Hasrat Jaipuri

Actors/Actresses: Kiran Kumar, Radha Saluja, Padma Khanna, I S Johar, Asrani, Paintal, Helen, Manju Bansal, Arpana Choudhary, Narendra Nath, Mehmood, Jay Shree T

Year/Decade: 1974

Music Label: Saregama Music



Song Lyrics in English

Ye Mard Bade Bedardi Hai
Ye Mard Bade Bedardi Hai
Jo Ji Me Aaye Karte Hai
Darte Hi Nahi Dil Fek Hai Ye
Har Ladki Par Ye Marte Hai

Ilzaam Na Do Hum Mardo Ko
Ilzaam Na Do Hum Mardo Ko
Jab Samne Jalwe Aate Hai
Phir Najar Najar Ke Chalte Hai
Dil Chhalni Hote Jate Hai
Ilzaam Na Do Hum Mardo Ko
Ho Ho Ho Haye

Song Lyrics in Hindi

ये मर्द बड़े बेदी हैं
ये मर्द बड़े बेदर्वी हैं
जो जी में आये करते हैं
डरते ही नहीं विल फेंक हैं ये
हर लड़की पर वे मरते हैं

इल्ज़ाम ना दो हम मर्दों को

इल्ज़ाम ना दो हम मर्दों को

जब सामने जलवें आते हैं

फिर तीर नजर के चलते हैं

दिल छलनी होते जाते हैं

इल्ज़ाम ना दो हम मर्दों को
हो हो हो हो हो हाय

आदत से बड़े मजबूर हैं वे
मुर्गीला इशारा करते हैं
चुपके से बजाते हैं सिटी
और पीछे पीछे चलते हैं
अरे अरे पर मी काव कहूँ
हम कैसे रुके जब कोई हीं
है हँस के बुलाएँ रहो में
हम कैसे उसे ठुकराएँ भला
आ जाए कोई जो बाहों में
अरे अरे शरम ना आत क्या

तो तुम भी सुनो हर फैशन में
कल हम भी सड़क पर घूमेंगे
गुजरेगी तुम्हारे दिल पर क्या
ये बात उन्ही से पूछेंगे
ऐ ऐ काव बोल ति्च
वेखेगा अगर कोई तुमको
हम उसकी आँे फोड़ेंगे
इतना ही समझ लो बाईको जी
जिन्दा ना उसको छोड़ेंगे

अब कैसी दिल पे आग लगी.
जब सच्चा सच्चा बोल दिया
तुम मर्दों की करतूतों का
सब मैंने पर्दा खोल दिया
प्रष प पर्दा अरे कैसा पर्दा
औरत के लिए पर्दा हैं बना
मर्दों के लिए आज़ादी हैं
जब गैर को देखें ये बीवी
किस बात की फिर ये शादी हैं

शादी का मतलब ये तो नहीं
हुम मेरे होते देखों कहाँ
आज़ादी अगर हैं मर्दों को
औरत भी किसी से कम तो नहीं
बे जुर्म अगर तुमने जो किया
कल मैयके ही भिजवा दूँगा
फिर तेरा मेरा साथ नहीं
अख़बार में वे लिखा ढुँगा
आज की ताज़ा ख़बर
आज की ताज़ा ख़बर
आज की, आज की, आज की
आज की ताज़ा ख़बर

वो आज से वाद़ा कर लो तुम
पीछे ना किसी के जाओगे
तुम ख़ाओं हमारे सर की कसम
के सीधे घर पर आओगे
हाँ ये हुई ना बात
खाता हूँ तुम्हारे सर की कसम
हरगिज ना किसी को देखूँगा
अगर कोई हसीना आ भी गई
मैं बंद वे आँखे कर लूँगा
मैं बंद ये आँखे कर लूँगा
कर हूँगा, कर ढूँगा
ओ बंद कर हूँगा
ओ बंद कर लूँगा
ओ बंद, ओ बंद
ओ आँँें, ओ आँखें
ओ बंद, ओ बंद
ओ आँँें बंद कर हूँगा.

{/tabs}

Related Articles