Te Amo Lyrics in Hindi - टी यामो – Dum Maro Dum

Song title: Te Amo (Te Amo means I Love You in Spanish)

Movie: Dum Maro Dum

Singer(s): Sunidhi Chauhan, Ash King

Music: Pritam Chakraborty

 Lyrics: Jaideep Sahni Star

Cast: Abhishek Bachchan, Aditya Pancholi, Bipasha Basu, Deepika Padukone, Prateik Babbar, Mariah Gomes

Year: 2011


TE AMO LYRICS IN HINDI

 
किसी को सपना लगे तू � किसी को बहती हवा
किसी को बस बातों में, करे पल में यहाँ वहाँ
किसी के सौ झूठ सुन ले, किसी का सच्च भी गुनाह
किसी का बस यादों में, करे हलचल सारा जहां
टी यामो मी टी यमो
तू छाँव है, तू धुप है
टी यामो मी टी यमो
तेरे हजारों रूप हैं
कोई समझा नहीं, हो भी है बस खूब है
फल्लिंग सो क्रेजी इन लव (Falling So Crazy In Love)
टी यामो मी टी यमो
तू छाँव है, तू धुप है
टी यामो मी टी यमो
तेरे हजारों रूप हैं
 
कभी कभी रातों में मैं ख़्वाबों से बातें
करूं सुबह उन्ही
ख़्वाबों को मैं काबू करूं
कभी लगे तारों से भी, ऊँचे उड़ाने भरूं
कभी लगे बादलों से जेबें भरूं
 
टी यामो मी टी यमो
तारे गिनू तेरे लिए
टी यामो मी टी यमो
सारे चुनु तेरे लिए
ख़्वाब सारे बुनूं तेरे ही तेरे लिए
फल्लिंग सो क्रेजी इन लव (Falling So Crazy In Love)
टी यामो मी टी यमो
तारे गिनू तेरे लिए
टी यामो मी टी यमो
 
 
कभी लगे मिली नहीं, तुमसे मैं ख्वाबों में भी
कभी लगे कहीं तो है रिश्ता कोई
कभी लगे छु तुम्हें, यूँही ख्यालों में ही
कभी लगे नहीं नहीं चोरी नहीं
 
टी यामो मी टी यमो
तू पास है पर दूर है
टी यामो मी टी यमो
जाता नहीं ये नूर है
तेरी चोरी भी ये मंज़ूर है
फल्लिंग सो क्रेजी इन लव
टी यामो मी टी यमो
 
टी यामो मी टी यमो
जाता नहीं ये नूर है
 

Related Articles