मुजरिम न कहना मुझे लोगो-Mujrim Na Kehna Mujhe, Song Lyrics

मुजरिम न कहना मुझे लोगो-Mujrim Na Kehna Mujhe, Song Lyrics

Song Details

Movie: Mujrim

Singer/Singers: Sadhana Sargam, Mohammad Aziz, Alka Yagnik, Amit Kumar, Anu Malik, Dilraj Kaur

Music Director: Anu Malik

Lyricist: Indeevar, Brij Bihari, Sameer

Actors/Actresses: Mithun Chakraborty, Madhuri Dixit, Nutan, Pallavi Joshi, Gulshan Grover, Shakti Kapoor, Johny Lever, Jagdeep, Amrish Puri, Sharat Saxena, Tej Sapru, Roopesh Kumar, Rajesh Puri, Avtar Gill, Kunika, Guddi Maruti, Suresh Oberoi, Amrit Patel, Malay Chakraborty, Prabha Mishra, Jaya Mathur, Rajendra Mehra, Joyoshree Arora

Year/Decade: 1989

Music Label: T-Series



Song Lyrics in English

मुजरिम न कहना मुझे लोगो
मुजरिम तो सारा ज़माना है
मुजरिम न कहना मुझे लोगो
मुजरिम तो सारा ज़माना है
पकड़ा गया वो चोर है
जो बच गया वो सयाना है
मुजरिम न कहना मुझे लोगो
मुजरिम तो सारा ज़माना है
पकड़ा गया वो चोर है
जो बच गया वो सयाना है
मुजरिम न कहना मुझे लोगो
मुजरिम तो सारा ज़माना है

जिस उम्र में चहिये माँ का आँचल
मुझको सलाखे मिली
धंधे के हाथों में पुस्तक के बदले
हथकडिया डाली कई
बचपन ही जब थाने में बिठा
जवानी का फिर क्या ठिकाना है
मुजरिम न कहना मुझे लोगो
मुजरिम तो सारा ज़माना है

मैं था पसीना बहाने को राज़ी
रोटी न फिर भी मिली
मैंने सराफत से जीना चाहा
ठोककर पे ठोकर लगी
मई था पसीना बहाने को राज़ी
रोटी न फिर भी मिली
मैंने सराफत से जीना चाहा
ठोककर पे ठोकर लगी
कैसे भी हो पेट की आग है ये
पेट की आग को बुझाना है
मुजरिम न कहना मुझे लोगो
मुजरिम तो सारा ज़माना है

पापो की बस्ती में कैसे रहेगा
बनके कोई देवता
जीवन के संग्राम में सब मुनासिफ
क्या है भला क्या है बुरा
इंसान लेकिन कभी ये न भूले
भगवन के घर भी जाना है
मुजरिम न कहना मुझे लोगो
मुजरिम तो सारा ज़माना है
पकड़ा गया वो चोर है
जो बच गया वो सयाना है
मुजरिम न कहना मुझे लोगो
मुजरिम तो सारा ज़माना है.

{/tabs}

Related Articles