कश्मीर में तू कन्याकुमारी-Kashmir Main Tu Kanyakumari

कश्मीर में तू कन्याकुमारी-Kashmir Main Tu Kanyakumari

Song Details

Movie: Chennai Express

Singer/Singers: Sunidhi Chauhan, Arijit Singh, Neeti Mohan

Music Director: Vishal-Shekhar

Lyricist: AMITABH BHATTACHARYA

Actors/Actresses: Shahrukh Khan, Deepika Padukone

Year/Decade: 2013

Music Label: T-Series



Song Lyrics in English

Mein Sorry

Chipak-Chapak Ke Chalti Hain
Kabhi Kabhi Do Raahein
Jude-Jude Kuch Aise Ki Laga Ho Jaise Gum
Double-Double Hoti Thi Jo Kabhi-Kabhi Taqleefein
Kisi Ke Sang Mein Chalne Se Hui Half Se Kum
Ho Tera-Mera, Mera-Tera
Tera-Mera, Mera-Tera Qissa Atrangi
Kabhi-Kabhi Chalti Hai
Kabhi-Kabhi Rukti Kahani Bedhangi

Kashmir Main, Tu Kanyakumari
North-South Ki Kat Gyi Dekho Doori Hi Saari
Kashmir Tu, Main Kanyakumari
Fifty-Fifty Har Situation Mein Hissedari.

Song Lyrics in Hindi

कश्मीर में तू कन्याकुमारी
उत्तर ने दक्षिण को अफलातून आँख मारी
हे.. हे..

टना टना टन टना टना टन
ना ना ना ना टना टन ना ना ना

चिपक चिपक के चलती हैं कभी कभी दो राहें
जुड़े जुड़े कुछ ऐसे की लगा हो जैसे गम
डबल डबल होती थी जो कभी तकलीफें
किसी के संग में चलने से हुई हाफ से कम
हो तेरा मेरा मेरा तेरा
तेरा मेरा मेरा तेरा किस्सा अठरंगी
कभी कभी चलती है
कभी कभी रूकती कहानी बढेंगी

कश्मीर में तू कन्याकुमारी
नोर्थ साउथ की कट गयी देखो दूरी ही साड़ी
कश्मीर में तू कन्याकुमारी
फिफ्टी-फिफ्टी हर सिचुएशन में हिस्सेदारी हे..हे ..

टना टना टन टना टना टन
ना ना ना ना टना टन ना ना ना
टन ना ना ना ना ना टना टन ना ना ना ना

टना टना टन टना टना टन
ना ना ना ना टना टन ना ना ना
टन ना ना ना ना ना टना टन ना ना ना ना

एक तरफ तो झगडा है साथ फिर भी तगड़ा है
दो कदम चलते हैं तो लगता है आठ हैं
दो तरफ के फ्लेवर सौ तरफ के तेवर
डर बदर फिरतें हैं जी फिर भी अपनी ठाठ है
कभी-कभी चले सीधे कभी मुड़ जायें
कभी-कभी कहीं टूटें कहीं जुड़ जाएँ
हम शाम-सहर के चारों पहर के
मोड़ में ढल जाएँ

कश्मीर में तू कन्याकुमारी
उत्तर ने दक्षिण को अफलातून आँख मारी
कश्मीर में तू कन्याकुमारी
तेल बेचने जाए तो फिर ये दुनिया सारी हे..हे..

मैं ज़रा सा पंक्चर तो तू हवा के जैसी है
साथ हो तो पहिये दक्दीरों के टाइट हों
बल्ब बन जलूं मैं और तू स्विच बन जाए
भाड़ में जाए दुनिया अपनी बत्ती लाइट हो

कभी-कभी चले सीधे कभी मुड़ जायें
कभी-कभी पैदल कभी उड़ जाएँ
हमें देख ज़माने वालों की
चाहे नाक सिकुड़ जाए

कश्मीर में तू कन्याकुमारी
हल्के-फुल्के पैकेट में देखो मुश्किल भारी
कश्मीर में तू कन्याकुमारी
हिंदी में गुस्ताखी है तो इंग्लिश में सॉरी

चिपक चिपक के चलती हैं कभी कभी दो राहें
जुड़े जुड़े कुछ ऐसे की लगा हो जैसे गम
डबल डबल होती थी जो कभी तकलीफें
किसी के संग में चलने से हुई हाफ से कम
हो तेरा मेरा मेरा तेरा
तेरा मेरा मेरा तेरा किस्सा अठरंगी
कभी कभी चलती है
कभी कभी रूकती कहानी बढेंगी

{/tabs}

Related Articles