Song Title : Bahot Roye
Singer: Payal Dev
Lyrics: Surjit Khairhwala
Music: Payal Dev
Music Label: Apni Dhun
Song Lyrics in Hindi
पल पल तड़पते हैंकहूँ दिल का मैं दर्द कैसे
आँसू बरसतें हैं
बरसात लगी हो जैसे
हम गये ख्वाब लेकर
लौटे हैं आखें भिगोए
तेरी याद में जब भी खोए
बहुत रोये बहुत रोये
रातों को ना कभी सोए
बहुत रोये बहुत रोये
तेरी याद में जब भी खोए
बहुत रोये बहुत रोये
रातों को ना कभी सोए
बहुत रोये बहुत रोये
अपनी राहों में छूट गये
हम खुद ही खुद से रूठ गये
अपनी राहों में छूट गये
हम खुद ही खुद से रूठ गये
हम पहले फिसले रेत से
फिर शीशे की तरह टूट गये
तूफान से हम ना हारे
साहिल पे आकर डूब गये
तेरी याद में जब भी खोए
बहुत रोये बहुत रोये
रातों को ना कभी सोए
बहुत रोये बहुत रोये
“ज़ख़्म बहोत गहरे हैं
जो दिल पे दिखाऊं कैसे
लोग वजह पूछते हैं इन आसुओं की
आखों में छुपाऊं कैसे”
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}