Song Title Song
Song Lyrics in Hindi
हाँ यही रस्ता है तेरातूने अब जाना है
हाँ यही सपना है तेरा
तूने पहचाना है
तुझे अब ये दिखाना है
रोके तुझको आँधियाँ
या ज़मीन और आसमान
पायेगा जो लक्ष्य है तेरा
लक्ष्य तो हर हाल में पाना है
हो..
मुश्किल कोई आ जाए तो
पर्वत कोई टकराए तो
ताक़त कोई दिखलाए तो
तूफ़ान कोई मण्डराए तो
बरसे चाहे अम्बर से आग
लिपटे चाहे पैरों से नाग
पायेगा जो लक्ष्य है तेरा
लक्ष्य तो हर पाल में पाना है
हो..
हिम्मत से जो कोई चले
धरती हिले क़दमों तले
क्या दूरियाँ क्या फासलें
मंज़िल लगे आके गले
हिम्मत से जो कोई चले
धरती हिले क़दमों तले
तू चल यूँही अब सुबह-शाम
रुकना, झुकना नहीं तेरा काम
तू चल यूँही अब सुबह-शाम
रुकना, झुकना नहीं तेरा काम
पायेगा जो लक्ष्य है तेरा
लक्ष्य तो हर हाल में पाना है
हो..
हाँ यही रस्ता है तेरा
तूने अब जाना है
हाँ यही सपना है तेरा
तूने पहचाना है
तुझे अब ये दिखाना है
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}