राज़ आँखें तेरी Raaz Aankhein Teri



Song Title : Raaz Aankhein Teri
Singer: Arijit Singh
Music: Jeet Gannguli
Lyrics: Rashmi Virag
Music Label: T-Series


Song Lyrics in Hindi

राज़ आँखें तेरी
सब बयां कर रही
सुन रहा दिल तेरी ख़ामोशियाँ

कुछ कहो ना सुनो
पास मेरे रहो
इश्क की कैसी है ये गहराइयाँ

साया भी जिस्म से
होता है क्या जुदा
जितनी भी जोर की हो आंधियां

राज़ आँखें तेरी
सब बयां कर रही
सुन रहा दिल तेरी ख़ामोशियाँ

जीने का तू सहारा
तू ही रौशनी
कहता है हर सितारा
मेरी तू चांदनी

हम जुदा हो जाएँ ऐसा मुमकिन नहीं
धुप हो तुम मेरी
छाँव भी हो तुम ही
पास हो तो दूर है तन्हाइयां

मैं चलूँगा मुश्किलों में
साया बन तेरा
इस जहाँ में, उस जहाँ में
बस एक तू मेरा
ख़ुशबूओं से तेरी महके जिश्म मेरा

रात आएगी तो मैं सुबह लाऊंगा
मौत आएगी तो लड़ जाऊँगा

साया भी जिस्म से
होता है क्या जुदा
जितनी भी जोर की हो आंधियां

कुछ कहो ना सुनो
पास मेरे रहो
इश्क की कैसी है ये गहराइयां

Sound of Raaz Hindi Lyrics – Raaz Reboot
More Songs of Raaz Reboot

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles