साथ निभाना साथिया Saath Nibhana Saathiya Lyrics in



Song Title Song)
Other TV Serial Songs


Song Lyrics in Hindi

सतरंगी मौसम हो
या गम के बादल हो

फूलों की सेज हो
या काँटों की राहें हों

मेरे हमकदम मेरे हमसफ़र
राह में छोड़ ना जाना
हर क़सम तोड़ न जाना

साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया

साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया

आ आ आ..

सूरज के संग किरण
दीपक संग बत्ती है

सागर के संग लहर
जैसे हम साथी हैं

ओ मेरे सनम
हो ख़ुशी या गम
ना चुराना हमसे नज़र
संग रहना उम्र भर

साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया

साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles