Song Lyrics in Hindi
सतरंगी मौसम होया गम के बादल हो
फूलों की सेज हो
या काँटों की राहें हों
मेरे हमकदम मेरे हमसफ़र
राह में छोड़ ना जाना
हर क़सम तोड़ न जाना
साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया
आ आ आ..
सूरज के संग किरण
दीपक संग बत्ती है
सागर के संग लहर
जैसे हम साथी हैं
ओ मेरे सनम
हो ख़ुशी या गम
ना चुराना हमसे नज़र
संग रहना उम्र भर
साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया
साथ निभाना साथिया
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}