Song Title : Dhoondta Hai Man Mera
Serial: Satyamev Jayate (Star Plus)
(Season 2 – Episode 2, Police)
Singer: Ram Sampath
Lyrics: Suresh Bhatia
Music: Ram Sampath
Year: 2014
Song Lyrics in Hindi
ढूँढ़ता है मन मेरा
यार वो साथी सखा
मुझे बिन कहे जो ये बोल दे
तुझे फिक्र क्या
मैं हूँ खड़ाढूंढ़ता है मन मेरा
मेरा शहर हो या गाँव हो
महफूज़ धूप और छाँव हो
बादल हटे ये ज़ुल्म के
वहाँ ऐसा पहरेदार हो
ज़िन्दगी का रास्ता डर के रंग
ना हो रंगा
वार मुझ पर जो कोई करे
इक हाथ हो आगे बढ़ा
ढूँढ़ता है मन मेरा
यार वो साथी सखा
मुझे बिन कहे जो ये बोल दे
तुझे फिक्र क्या
मैं हूँ खड़ा हो
ढूँढता है मन मेरा
ए दोस्त मेरे सोच तू
डर से है कब खान दिल जुड़े
ज़मीन सही हो खौफ से
तब उगती है सिर्फ़ नफ़रतें
मीठी होंगी बोलियां
बदलेगा जब मन तेरा
छंट जाएंगी उदासियाँ
खुशियों से होगा दिल भरा
ढूँढ़ता है मन मेरा
यार वो साथी सखा
मुझे बिन कहे जो ये बोल दे
तुझे फिक्र क्या
मैं हूँ खड़ा हो
ढूँढता है मन मेरा
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}