Song Title : Alaahda
Movie: Lekar Hum Deewana Dil
Singer: Shiraz Uppal
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: A. R. Rahman
Year: 2014
Song Lyrics in Hindi
अल्लाहदा अल्लाहदा
हुए तो हैं अल्लाहदा
पूरी तरह मगर नहीं
हुए हैं क्यों अल्लाहदा
अल्लाहदा अल्लाहदा
हैं नाम से अल्लाहदा
जुड़ी हुयी है रूह तो
हैं नाम के अल्लाहदा
तेरे बगैर…
जीना लगता है खाली
दिल है मगर…
सीना लगता है खाली
मेरी गली अल्लाहदा
तेरा शहर अल्लाहदा
यादों का है पता वही
जहां हुए अल्लाहदा
दिन रात अधूरापन चीरे
जंग लगी खुरूर की धार से
तकिए का नींद से
तो झगड़ा हुआ सा है
कांटे घड़ियों के धीरे
चले हैं क्यों
चले हैं क्यों वक़्त से
ओ ओ हो
तेरे बगैर जीना लगता है खाली
दिल है मगर सीना लगता है खाली
सीना लगता है खाली
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}