नया भारत Naya Bharat Hindi Lyrics – Mayank Pawani



Song Title Song)


Song Lyrics in Hindi

नया भारत मेरा भारत
मज़बूत ये उभरेगा
चार दिन का अंधेरा है
सवेरे सा ये चमकेगा

ख़ुदग़र्ज़ियाँ जो कुदरत से हमने की हैं
सज़ा इमारतें हम क़ैदी हैं
आज़ादी की कीमत पता चली है
सोचो क्या क़िस्मत क़ैद जानवर की है

नया भारत मेरा भारत
मन माहौल से साफ़ होगा
अपनाएँगे रतन देश के
दमदार और भी व्यापार होगा

सलाम है किसानों को
सफ़ेद वर्दी वालों को
पहुँचाए जो घर पे उजालों को
चौखट पे खड़े रखवालों को

नया भारत मेरा भारत
सबसे ऊँचा तेरा मान होगा
नेता मेरा बेगरज़ है
तय देश मेरा आबाद होगा

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles