रब्बा Rabba Lyrics in Hindi – Fukrey

रब्बा Rabba Lyrics in Hindi – Fukrey



Song Title : Rabba
Movie: Fukrey
Singers: Clinton Cerejo, Ram Sampath, Keerthi
Music: Ram Sampat
Lyrics: Munna Dhiman
Year: 2013
Star Cast: Manjot Singh, Pulkit Samrat, Ali Fazal, Varun, Richa, Priya, Vishaka Singh


Song Lyrics in Hindi

कोई तारा चमके रूह में
और मुझको राह दिखाए
कोई करम हो सुने साजों पे
और और और और और

रब्बा और सहा ना जाये
कुछ तो बोल बोल बोल
रब्बा किस्मत के दरवाज़े
अब तो खोल खोल खोल

रब्बा और सहा ना जाये
कुछ तो बोल बोल बोल
रब्बा किस्मत के दरवाजे
अब तो खोल खोल खोल

मेरे सरे सपने ..हाँ जी
बंद हैं किस बक्से में ..हाँ जी
रब्बा कर दे उस बोक्स में
कोई होल होल होल
रब्बा और सहा ना जाये
कुछ तो बोल बोल बोल

जगमग इन गलियों में
हमको थोरी जगह दिला दे
जगमग इन गलिओं में
हमको थोडी जगह दिल दे
वहां हमारा दिल ना माने
उठा वहां से यहाँ बिठा दे

प्यार उम्मीदें सपने .. जी हाँ
डाले तूने मन में .. जी हाँ
सरे अरमानों को जग ले
ना कर झोल झोल झोल

रब्बा और सहा ना जाये
कुछ तो बोल बोल बोल
रब्बा किस्मत के दरवाजे
अब तो खोल खोल खोल
होय..होय..होय ..होय..

ख्वाब घोलते हैं आँखों में
रोज़ बोलते हैं बातों में
ख्वाब घोलते हैं आँखों में
रोज़ बोलते हैं बातों में
आँखों में हैं बातों में हैं
मगर नहीं आते हाथों में

सबर की सीमा टूटी ..हाँ जी
देदे कोई बूटी ..जी हाँ
तेरे आगे पीट रहे हैं
अब से ढोल ढोल ढोल

रब्बा और सहा ना जाये
कुछ तो बोल बोल बोल
रब्बा किस्मत के दरवाज़े
अब तो खोल खोल खोल

रब्बा और सहा ना जाये
कुछ तो बोल बोल बोल
रब्बा किस्मत के दरवाज़े
अब तो खोल खोल खोल

कोई तारा चमके रूह में
और मुझको राह दिखाए
कोई करम हो सुने साजों पे
और और और और और

एक लय चले कुछ सुर बनें
ये सिलसिला चलता रहे
कभी बोल के कभी बिन कहे
एक बात सी चलती रहे
कोई तारा चमके रूह में..

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles