Song Title : Soneya Ve
Movie: Hello Charlie (2021)
Lyrics: Kumaar
Singer: Kanika Kapoor
Music: Kanika Kapoor, Jasbir Jassi
Music Label: Zee Music Company
Song Lyrics in Hindi
मेरी अँखियों के समझ इशारे
मैंने तोड़ देने बॉर्डर सारे
मेरी अँखियों के समझ इशारे
मैंने तोड़ देने बॉर्डर सारे
मैंने तोड़ देने बॉर्डर सारे
मेरी अँखियों के समझ इशारे
मैंने तोड़ देने बॉर्डर सारे
बस टाइम है थोड़ा
आँख मेरे उठते उठते
हाय रख ले सोणेया वे
कल होना ऐ फरारा
अज्ज तक्क ले वे तक्क ले
तक्क ले सोणेया वे
लव शव दा स्वाद
अज्ज चख ले वे चख ले
चख ले सोणेया वे
कल होना ऐ फरारा
अज्ज तक्क ले वे तक्क ले
तक्क ले सोणेया वे
लव शव दा स्वाद
अज्ज चख ले वे चख ले
चख ले सोणेया वे
मेरी अँखियों का ब्रांडेड काजल वे
तेरी अंखियां को मैसेज करता है
तूफ़ान उठे मेरे सीने में
तू जब जब उसको पढता है
मैं चीज़ ही कुछ ऐसी हूँ
सबका दिल मुझपे ही अड़ता है
है ज़मीन के आशिक़ एक तरफ
वो चाँद भी मुझपे मरता है
मैंने दिल तेरा तोडा
चल टूटे टूटे टूटे
हाय रख ले सोणेया वे
कल होना ऐ फरारा
अज्ज तक्क ले वे तक्क ले
लव शव दा स्वाद
अज्ज चख ले वे चख ले
चख ले सोणेया वे
कल होना ऐ फरारा
अज्ज तक्क ले वे तक्क ले
तक्क ले सोणेया वे
लव शव दा स्वाद
अज्ज चख ले वे चख ले
चख ले सोणेया वे
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}