टेंशन वाली रात Tension Wali Raat Lyrics in Hindi – Neha Kakkar | Arko



Song Title : Tension Wali Raat Lyrics
Movie: Tina & Lolo
Singers: Neha Kakkar, Farhad Bhiwandiwala
Lyrics / Music: Arko
Music Label: Zee Music Company


Song Lyrics in Hindi

टेंशन वाली रात
टेंशन वाली रात
मन में उलटी सीधी बात
बचाये राम रे
किस्मत में है झोल
उसमें दिल में छेड़ा गोल
बचाये राम रे

टेंशन वाली रात
मन में उलटी सीधी बात
बचाये राम रे

फिर भी कभी जो ज़रा धीरे से पलते
गुस्से में नज़रों से शरारत जो छलके
तुम तो गिरोगे बेबी ऐसे फिसल के
हाँ, हाँ जी हाँ

हम जो कहें तो सब बचावान को आये
हम पे गिरे तो सावन खुद भीग जाए
हम जो चलें तो ये ज़मीं धक् धकाए
हाँ, हाँ जी हाँ

टेंशन वाली रात
होगी ऐसी होई बात
यहाँ पे यार वे
फूलेगी अब सांस
जितनी आउंगी मैं पास यार वे

टेंशन वाली रात
मन में उलटी सीधी बात
बचाये राम रे
किस्मत में है झोल
उसमें दिल में छेड़ा गोल
बचाये राम रे

मुझपे ना मर मैं तेरा वैसे नहीं हूँ
तेरे लिए मैं ज्यादा जायज़ नहीं हूँ
मुझको पता है तेरी ख्वाहिश मैं ही हूँ
हाँ, हाँ जी हाँ

टेंशन वाली रात
मन में उलटी सीधी बात
बचाये राम रे
किस्मत में है झोल
उसमें दिल में छेड़ा गोल
बचाये राम रे

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles