Song Title : Teri Baat Aur Hai
Singer: Stebin Ben
Lyrics: Kumaar
Music: Sunny Inder
Label: Zee Music Company.
Song Lyrics in Hindi
मैं ज़मीं तू आस्मां
तेरे आस पास भी मैं हूँ कहाँ
ये फ़ासले ये दूरियाँ
इन्हें रब ने दी है मंज़ूरियाँ
तेरे आस पास भी मैं हूँ कहाँ
ये फ़ासले ये दूरियाँ
इन्हें रब ने दी है मंज़ूरियाँ
तू है बंगले गाड़ी वाली
मेरे पास है दिल है ख़ाली
तेरा हाल और मेरे हालात और हैं
तेरी बात और है
मेरी बात और है
तेरी बात और है
मेरी बात और है
मेरे नसीब में
तेरा नसीब नहीं
चाँद है तू दूर का
मेरे क़रीब नहीं
मेरे क़रीब नहीं
आ.. मेरे नसीब में
तेरा नसीब नहीं
चाँद है तू दूर का
मेरे क़रीब नहीं
दूर से ही देखूँ तुझे
दिल ही में चाहूँ तुझे
भीगे-भीगे मौसम तेरे
आसुओं से आलम मेरे
तेरे बादल और मेरी बरसात और है
मेरी बरसात और है
तेरी बात और है
मेरी बात और है
तेरी बात और है
मेरी बात और है
तेरी बात और है
मेरी बात और है
तेरी बात और है
मेरी बात और है
आ..
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}