Song Title Song) – Siddharth Mahadevan
Song Lyrics in Hindi
गुस्सा या गम है क्या पता
जो है नामुमकिन वही करना है एक दिन
अब तो यही है इम्तिहान तेरा
है जो गम तेरा दिल में ही छुपा
अपनी ताकत उसे तू बना
आगे दीवार है चलना दुस्वार है
एक ठोकर में उसको गिरा
तूफां
पर्वत को तोड़ दे
तूफां
दरिया को मोड़ दे
तूफां
सूरज निचोड़ दे
हो हो
तूफां
हाथों में बिजलियाँ
तूफां
## में आँधियाँ
तूफां
लेकर चला कहाँ
हो हो
चल लेके ये जूनून वादा पूरा करूँ
जो तूने खुद से था किया
दुश्मन हो आसमां या के सारा जहाँ
तू है कौन अब ये सबको दिखा
तूफां
पर्वत को तोड़ दे
तूफां
दरिया को मोड़ दे
तूफां
सूरज निचोड़ दे
हो हो
तूफां
हाथों में बिजलियाँ
तूफां
## में आँधियाँ
तूफां
लेकर चला कहाँ
हो हो
दिल में कोई आग फिर से जागी है
तन में सोया रहूँ आखें मरता है
एक जिद्द अपना रास्ता ढूंढ रही है
तूफां जो थम सा गया था
फिर चलता है
तूफां
पर्वत को तोड़ दे
तूफां
दरिया को मोड़ दे
तूफां
सूरज निचोड़ दे
हो हो
तूफां
हाथों में बिजलियाँ
तूफां
## में आँधियाँ
तूफां
लेकर चला कहाँ
हो हो
तूफां
पर्वत को तोड़ दे
तूफां
दरिया को मोड़ दे
तूफां
सूरज निचोड़ दे
हो हो
तूफां
हाथों में बिजलियाँ
तूफां
## में आँधियाँ
तूफां
लेकर चला कहाँ
हो हो
तूफां
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}