Song Title : Tujhse Kahan Juda Hoon Main Lyrics
Movie: Genius
Singers: Neeti Mohan, Himesh Reshammiya, Vineet Singh
Music: Himesh Reshammiya
Lyrics: Shabbir Ahmed
Music Label: Tips
मुख़्तसर मुलाकातें
उम्र भर की बेचैनी
तेरे इश्क ने अकसर
राहतें मेरी छीनी
जो कह सके ना वो कहानी है तू
मेरी मुक़म्मल जिंदगानी है तू
तेरे चेहरे से अब ना
मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल
मेरी दुआ रहती है
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
बाखुदा मेरी मंजिल
रास्ता है मेरा तू
मेरे दिल की जन्नत का
शाम और सवेरा तू
मौजूद है तू मेरी हर सांस में
तू है बस तू है मेरे एहसास में
तेरे चेहरे से अब ना
मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल
मेरी दुआ रहती है
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
{/tabs}