वारेया Waareya Lyrics in Hindi – Suraj Pe Mangal Bhari



Song Title Song


Song Lyrics in Hindi

वो हो..
हो ओ..

दिन रात अखियाँ नु
बस तू ही दिसदा ऐ
तू ना दिखे तो जी नि लगदा मेरा

दिल दी जगह तू ही
पल पल धड़कता है
भूल के भी यारा तू नि होना जुदा

हकदार तेरा हूँ
हर बार तेरा हूँ
अब लूं चाहे जनम
चाहे मैं सौ दफा

दुनिया सारी छड के चला रहा
तेरियां राहवां तेरी गलियाँ
तेरे सदके सब मैं वारेया
जिस दिन से तू सानु मिलेया
मैं तेरे पीछे पीछे तुर्रेया
तेरे सदके सब मैं वारेया

ओ.. हो…

मुझ से हजारों हैं
तुझ सा नहीं कोई
मैं हूँ सितारा
तू चन्न ऐ मेरा

मेनू खुदा तेरी अखां च दिसदा ऐ
की वे करां तेरा मैं शुक्रिया
जिस दी नहीं रातां है वो सवेरा तू
बदले कदे वि ना मौसम तेरा

खुशियाँ तेरी मैं गम रखेया
मर जाना मैं जे तू रुस्सेया
तेरे सदके सब मैं वारेया
रिश्ते सारे नाते छड़ेया
सब है लारे तू ही सचेया
तेरे सदके सब मैं वारेया

गल्लां तेरी मेनू लगदी दुआ सारी
सजदा तेरा हरदम करती रवां
तुझपे लूटा दूँ मैं
ये ज़िन्दगी बाकी
बस नाल तेरे मैं हसती रवां

तू इश्क मेरा है
मैं प्यार तेरा हूँ
तां ज़िन्दगी रहेगा जुड़ा

तुझमें अब से मेरी दुनियाँ
बिन तेरे लम्हा भी सदियाँ
तेरे सदके सब मैं वारेया

जिस दिन से तू सानु मिलेया
मैं तेरे पीछे पीछे तुर्रेया
तेरे सदके सब मैं वारेया

Song Lyrics in English

sample-lyrics

{/tabs}

Related Articles