Song Lyrics in English
Qarib Aao Na Tadapaao
Hame Kahna Hai Kuchh Tumse Tumhare Kano Me
Qarib Aao Na Tadapaao
Hame Kahna Hai Kuchh Tumse
Tumhare Kano Me Qarib Aao
Gam-e-furaqat Se Hame Furasat Hai
Meri Qismat Hai Ke Aaye Tum
Kuchh Bhi Na Laaye To Bhi Kyaa Gam Hai
Yahi Kyaa Kam Hai Ke Aaye Tum
Yahi Kyaa Kam Hai Ke Aaye Tum
Meri Aankho Se Dil Jhaankataa Hai
Aur Puchhataa Hai Ishaaro Se
Bade Beraham Ho Zaraa Muskaraa_o
Zami Pe To Aao Sitaaro Se
Qarib Aao Na Tadapaao
Hame Kahanaa Hai Kuchh Tumase
Tumhaare Kaano Me
Qarib Aao Na Tadapaao
Hame Kahanaa Hai Kuchh Tumase
Tumhaare Kaano Me Qarib Aao
Song Lyrics in Hindi
करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ
ग़म ए फुरक़त से
हमें फुरसत है
मेरी क़िस्मत है के आये तुम
कुछ भी न लाये
तो भी क्या ग़म है
यही क्या कम है के आये तुम
यही क्या कम है के आये तुम
करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ
झूमेगा ज़माना
मेरी छम छम पे
आज मौसम पे जवानी है
तेरी चाहत में हाय तू न जाने
मैंने मिट जाने की ठानी है
मैंने मिट जाने की ठानी है
करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ
मेरी आँखों से दिल झाँकता है
और पूछता है इशारों से
बड़े बेरहम हो ज़रा मुस्कराओ
ज़मीं पे तो ाओ सितारों से
ज़मीं पे तो ाओ सितारों से
करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ न तड़पाओ
हमें कहना है कुछ तुम से
तुम्हारे कानों में
करीब आओ.