Song Lyrics in English
Sanu: Mere Hathon Ki Lakiron Mein Samaane Wale..2
Kaise Cheenege Tujhe Mujhse Zamane Wale
Mere Hathon Ki Lakeeron Mein Samaane Wale
Song Lyrics in Hindi
सानू : मेरे हाथो की लकीरों में समाने वाले
कैसे छिनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले
मेरे हाथो की लकीरों में समाने वाले
कैसे छिनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले
मेरे हाथो की लकीरों में समाने वाले
अलका : मेरे हाथो की लकीरों में समाने वाले
कैसे छिनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले
मेरे हाथो की लकीरों में.…
अलका : दिल ने फिर तुझको पुकारा है परेशाँ हो के
दर्द के मोड़ से तू भी मुझे आवाज़ तो दे
मेरी मंज़िल का पता मुझको बताने वाले
सानू : मेरे हाथो की लकीरों में समाने वाले
प्यार शीशा है न मिटी पे लिखा अफ़साना
ग़ैर मुमकिन है मोह्बत का मेरी मिट जाना
रह गए मिट के मोह्बत को मिटाने वाले
कैसे छिनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले