ख़्वाब है तू, नींद हूं मैं-Main Rang Sharbaton Ka

ख़्वाब है तू, नींद हूं मैं-Main Rang Sharbaton Ka

Song Details

Movie: Phata Poster Nikhla Hero

Singer/Singers: Arijit Singh

Music Director: Pritam

Lyricist: Irshad Kamil

Actors/Actresses: Shahid Kapoor, Ileana D’Cruz

Year/Decade: 2019

Music Label: Tips Music



Song Lyrics in English

Khwaab hai tu.
Neend hoon main
Donon milein raat bane
Roz yahi maangun duaa
Teri meri baat bane baat bane.

Main rang sharbaton ka
Tu meethe ghaat ka pani
Main rang sharbaton ka
Tu meethe ghaat ka pani
Mujhe khud mein ghol de to
Mere yaar baat ban jaani

O yara tujhe pyar ki batiyaan kya samjhaavaan
Jaagti ratiyaan roz bitaavaan
Isse aage ab main kya kahun
O yara tujhe dolti ankhiyan sadke javaan
Maang le pakiyan aaj duvanva
Isse aage ab main kya kahun

Song Lyrics in Hindi

ख़्वाब है तू, नींद हूं मैं
दोनों मिले रात बने
रोज़ यही मांगूं दुआ
तेरी मेरी बात बने, बात बने

मैं रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो
मेरे यार बात बन जानी

रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो
मेरे यार बात बन जानी

रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी

ओ यारा तुझे प्यार की बतियां, क्या समझावां
जाग के रतियां रोज़ बितावां
इससे आगे अब मैं क्या कहूं

ओ यारा तुझे बोलती अंखियां सदके जावां
मांग ले पकियां आज दुवां
इससे आगे अब मैं क्या कहूं

मैंने तो धीरे से
नींदों के धागे से
बांधा है ख़्वाबों को तेरे
मैं ना जहां चाहूं
ना आसमान चाहूं
आजा हिस्से में तू मेरे

तू ढंग चाहतों का
मैं जैसे कोई नादानी
तू ढंग चाहतों का
मैं जैसे कोई नादानी
मुझे खुद में जोड़ दे तो
मेरे यार बात बन जानी

रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो
मेरे यार बात बन जानी
रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी

तूने जो देखा है, तूने जो जाना है
हूं भी नहीं हूं भी हूं मैं वो
चाहोगे तुम जैसा
हो जाऊंगा वैसे
चाहो तो वादा ये ले लो

तुम एक मुसाफ़िर हो
मैं कोई राह अनजानी
तुम एक मुसाफ़िर हो
मैं कोई राह अनजानी
मन चाहा मोड़ दे तो
मेरे यार बात बन जानी

रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो
मेरे यार बात बन जानी
रंग शर्बतों का
तू मीठे घाट का पानी

ओ यारा तुझे प्यार की बतियां, क्या समझावां
जाग के रतियां रोज़ बितावां
इससे आगे अब मैं क्या कहूं
ओ यारा तुझे बोलती अंखियां सदके जावां
मांग ले पकियां आज दुवां
इससे आगे अब मैं क्या कहूं
कभी-कभी चले सीधे कभी मुड़ जायें
कभी-कभी पैदल कभी उड़ जाएँ
हमें देख ज़माने वालों की
चाहे नाक सिकुड़ जाए

कश्मीर में तू कन्याकुमारी
हल्के-फुल्के पैकेट में देखो मुश्किल भारी
कश्मीर में तू कन्याकुमारी
हिंदी में गुस्ताखी है तो इंग्लिश में सॉरी

चिपक चिपक के चलती हैं कभी कभी दो राहें
जुड़े जुड़े कुछ ऐसे की लगा हो जैसे गम
डबल डबल होती थी जो कभी तकलीफें
किसी के संग में चलने से हुई हाफ से कम
हो तेरा मेरा मेरा तेरा
तेरा मेरा मेरा तेरा किस्सा अठरंगी
कभी कभी चलती है
कभी कभी रूकती कहानी बढेंगी

{/tabs}

Related Articles