लव शायरी हिंदी में ।। Best Love Shayari in Hindi

Love Shayari -01

मेरी ये भी एक तमन्ना है,
अगर तुमसे प्यार करूँ तो सब कुछ भुला दू…!

 

Love Shayari -02

कुछ सोचता हूँ तो ❤️तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो ❤️ तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुप  के रखूं दिल की बात को, तेरी हर अदा पर 

❤️

मुझे प्यार आ जाता है।

 

Love Shayari -03

तुमसे शुरू और तुमपर खतम,
मेरा गुस्सा और मेरा प्यार…!

 

Love Shayari -04

तेरी यादों में खोया हूँ, दिन रात तेरा इंतज़ार किया है,

तू मेरे दिल की धड़कन, तेरी बेवफ़ाई ने मुझे मार डाला है।

Love Shayari -05

इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता…!

 

Love Shayari -06

प्यार की राहों में हमने बहुत कुछ सीखा है,

तेरे बिना ज़िन्दगी को अधूरा माना है

Love Shayari -07

दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है…!!!

Love Shayari -08

दिल की बातें कहने को लफ़्ज़ कम पड़ जाते हैं,

पर जब भी कहता हूँ, तेरी यादें भर जाती हैं।

Love Shayari -09

इंतजार-ए-मोहब्बत में थक ना जाना सनम,
हम तुम्हे मांगते रहेंगे दुआ कबूल होने तक…!

Love Shayari -10

तू पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से…!

 

Love Shayari -11

हमारी पहली मुलाकात थी,
वो जुल्फे संभाल रही थी और मैं खुद को..!!!

 

Love Shayari -12

मैं तो पूरी जिंदगी जाग सकता हु,
तू कह तो सही तुझे मुझसे बात किए बिना नींद नहीं आती…!

 

Love Shayari -13

मुझे उसकी फिक्र रहती थी,
और उसे इस दुनिया की…!

 

Love Shayari -14

गलती भूल जाना मगर,
सबक हमेशा याद रखना…!

 

Love Shayari -15

देख लेना रो रोकर पुकारोगे,
मुझे जरा मर तो जाने दो…!

 

Love Shayari -16

मोहब्बत में जो करना है करो,
पर एक दूसरे को धोका मत दो…!

 

Love Shayari -17

सुनो जो यादें तुम्हारे पास है,
उन्हे कभी टूटने मत देना…!

 

Love Shayari -18

किसी ने मुझसे पूछा के तेरा अपना कोन है,
मैने कहा वक्त अच्छा तो सब अपने वरना कोई नही…!

 

Love Shayari -19

मेरी सभी समस्याओं का,
निवारण केवल तुम हो…!

 

Love Shayari -20

बस एक तूझे जितने के लिए जान,
मैं अपना सब कुछ हार गया…!

 

Love Shayari -21

तेरी यादों में खोने लगा हु,
जबसे मिला हु तेरा होने लगा हु…!

 

Love Shayari -22

लगता है जिंदगी उसकी मजे में गुजर रही है,
इसी लिए तो बिछड़ा प्यार याद नही करता…!

 

Love Shayari -23

प्यार करना बोहोत आसान है,
मुश्किल है तो उसे निभाना…!

 

Love Shayari -24

तुम मेरे लिए मरहम की तरह हो,
गले लगते ही सुकून मिल जाता है…!

 

Love Shayari -25

सब कुछ पा लिया मैंने तुझे पाना बाकी है,
मेरे घर में सब कुछ है बस तेरा आना बाकी है…!

 

Love Shayari -26

इस दुनिया में किसी से दिल मत लगाना,
बिना बुलाए आने वाले अक्सर बिना बताए चले जाते हैं…!

 

Love Shayari -27

वजह पूछोगे तो उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छी लगती हो तुम तो बस अच्छी लगती हो…!

 

Love Shayari -28

काश हर लड़की को कोई ऐसा पार्टनर मिले,
जो उसे एहसास दिला सके कि सब लड़के एक जैसे नहीं होते…!

 

Love Shayari -29

झूठ फरेब और धोखेबाजी सब कुछ किया तुमने,
सिर्फ मेरे साथ थोड़ा वक्त बिताने के लिए…!

 

Love Shayari -30

जिसके लफ्जों में मुझे अपना अक्स मिला,
बड़ी मुश्किल से मुझे उस शख्स मिला…!

 

Love Shayari -31

सो अच्छे काम किए उसके लिए बस,
एक गलती कर दी,
वो अच्छे काम भूल गया उसे वह एक गलती याद रही…!

 

Love Shayari -32

तुम्हारे छोड़ जाने के बाद मजबूरी है,
मुझे मुस्कुराना ही पड़ता है…!

 

Love Shayari -33

मैं जब चलता हूं तो बस यही सोचता हूं,
कि किस तरफ जाऊं जो मुझे तू मिल जाए…!

 

Love Shayari -34

दिल तोड़ने वाले तेरा कुछ नहीं गया,
मगर मैंने कोई अपना खो दिया…!

 

Love Shayari -35

अब तुम्हें रखना ही पड़ेगा मुझे अपना बना कर,
सब ने छोड़ दिया है मुझे तुम्हारा बता कर…!

 

Love Shayari -36

मेरी मोहब्बत का ये एक और असूल है,
तू जैसा भी है मुझे वैसा कबूल है…!

 

Love Shayari -37

मुझे जरूरत नहीं है किसी और की,
बस एक तुम ही काफी हो मेरे लिए…!

 

Love Shayari -38

ऐसी क्या खता हो गई हमसे,
की तुमने वीडियो कॉल भी उठाना जरूरी नहीं समझा…!

 

Love Shayari -39

लोग चाहे जो भी कहे तुम्हारे बारे में,
मेरी मोहब्बत तो सिर्फ तुम ही हो…!

 

Love Shayari - 40

मेरी चाहत पर बाद इतना भरोसा रखो,
मैं मर सकता हु पर तुम्हे भुला नहीं सकता…!

 

Love Shayari - 41

कितने संगदिल हो तुम मुझे अपना बताकर,
लोगों में बेगाना कर दिया…!

 

Love Shayari - 42

मेरी मोहब्बत इतनी भी कमजोर नहीं है,
कि तुम्हें अपने नसीब की जरूरत पड़े…!

 

Love Shayari - 43

मैं मोहब्बत तो तुझसे अनंत काल तक करू,
पर जिंदगी का कोई भरोसा नहीं…!

 

Love Shayari - 44

बस तू मेरा इंतजार करना,
मैं तुझे अपना बना के रहूंगा…!

 

Love Shayari - 45

तेरे बाद मुझे कोन पसंद आएगा,
तूने हर तरह से मुझसे मोहब्बत की है…!

 

Love Shayari - 46

लोग एक दूसरे से नफरत करते है,
शायद उन्हें मेरे जैसी दिलरुबा नही मिली…!

 

Love Shayari - 47

बोहोत दूर रहते हो तुम हमसे,
मगर दिल के एकदम पास हो…!

 

Love Shayari - 48

कई जानता हु तुम मुझसे बोहोत प्यार करते हो,
ये ज़माने को बनाते की जरूरत नहीं है…!

 

Love Shayari - 49

मेरी चाहत तुम्हारे लिए है,
किसी और को हमने ये हक दिया ही नही…!

 

Love Shayari - 50

प्यार एक एहसास है,
जिसे बस दिला के जरिए महसूस किया जा सकता है…!

 

Love Shayari - 51

कोन कहता है सच्चा प्यार नही होता,
उनसे पूछो जो प्यार के लिए दुनिया से लड़ते है…!

 

Love Shayari - 52

मैं नहीं जानता प्यार किसे कहते हैं,
बस तुम्हारी याद आती है और मैं बेचैन हो जाता हूं…!

 

Love Shayari - 53

बता दो सारी दुनिया से मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं,
अब मुझे किसी के खफा होने का कोई डर नहीं…!

 

Love Shayari - 54

गलत है वो लोग जो कहते हैं कि प्यार दर्द देता है,
अगर प्यार दर्द देता है तो मां-बाप की तरफ देख लेना…!

 

Love Shayari - 55

मेरी मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है,
तू ही जीवन है मेरा तू ही जिंदगानी है…!

 

Love Shayari - 56

किसी भी चीज के टूटने पर इतना दुख नहीं होता,
जितना भरोसा टूट जाने पर होता है…!

 

Love Shayari - 57

काश तुम्हारे पास,
सिर्फ मेरे लिए वक्त होता…!

 

Love Shayari - 58

मेरे पास सब कुछ है फिर भी एक चीज की कमी है,
आँखों में थोड़ी चमक है मगर नमी भी है…!

 

Love Shayari - 59

वो आए और कहे कि तुम्हारी याद बहुत आती है,
बस इसी बात को सुनने के लिए मैं जिंदा हूं…!

 

Love Shayari - 61

जिंदगी बस इतनी सी मोहलत दे दे,
उसका जवाब आने वाला है थोड़ा और जीना चाहता हूं…!

 

Love Shayari - 62

मुझे तुमसे इतनी मोहब्बत है,
जितनी चांद को को सितारे से…!

 

Love Shayari - 63

आज फिर तेरी याद में रुला दिया मुझे,
काश तू पहले की तरह चुप करने आती…!

 

Love Shayari - 64

ना जाने वो कौन है,
जिसके लिया मेरा दिल इतना धड़कता है…!

 

Love Shayari - 65

मैं डूब रहा हु मेरी जान,
मुझे सिर्फ तेरी मोहब्बत बचा सकती है…!

 

Love Shayari - 66

तुम मेरी जिंदगी में इस तरह आए हो,
जैसे कोई चांद जमीन पर उतर आया हो…!

 

Love Shayari - 67

बात करने के लिए तो और भी बोहोत हैं,
पर तुमसे बात करने में मन नहीं भरता…!

 

Love Shayari - 68

तुमसे बढ़कर कोई है ही नहीं मेरे लिए,
साथ छूटेगा तो बस फ़ना के वक़्त…!

 

Love Shayari - 69

मेरी जिंदगी में,
तुम हो तो सारी खुशियां हैं…!

 

Love Shayari - 70

पत्थर समझते है लोग मुझे,
कभी छूकर देखो मैं मोम से भी नाजुक हु…!

 

Love Shayari - 71

काश तुम्हे मेरी जरूरत होती,
और मैं अपना सब कुछ तुमपर लूटा देता…!

 

Love Shayari - 72

मेरी मोहब्बत को मोतियों से न तोल,
मैं बिक नही सकता तेरे छोटे से लालच से…!

 

Love Shayari - 73

तेरी गली की हवा भी मुझे पहचान ती है,
मेरे आने का वक्त अच्छी तरह जानती है…!

 

Love Shayari - 74

क्यों खफा हो ये बताते भी नही,
आज कल मुझको सताते भी नही…!

 

Love Shayari - 75

मैं बहुत मोहब्बत करता हूं तुमसे,
तुम्हें भी ऐसे ही अपना प्यार जताना चाहिए…!

 

Love Shayari - 76

मैंने देखा है,
प्यार इंसान को आबाद भी कर देता है व बर्बाद…!

 

Love Shayari - 77

मोहब्बत है तुमसे,
दुख होता है जब कोई कहता है कि वह बेवफा भी हो सकते हैं…!

 

Love Shayari - 78

लोगो के पास दुनिया में बहुत कुछ है,
मगर मेरे पास सिर्फ तुम हो…!

 

Love Shayari - 79

तुझसे जुदा होने का गम भी बहुत है,
मगर मैं जानता हु लोट कर तू वापस आएगा…!

 

Love Shayari - 80

बोहोत रुलाते है लोग इस दुनिया में,
दिल तो करता है ये दुनिया छोड़ दू…!

 

Love Shayari - 81

तेरी मोहब्बत को पाने के लिए,
मैंने अपनी हसरतों को दबा दिया…!

 

Love Shayari - 82

काश ऐसा होता है कि तुम्हारा प्यार,
सिर्फ मेरे लिए होता…!

 

Love Shayari - 83

खुदा जानता है मैंने कितना प्यार किया है,
मगर तुम्हे तो मेरा प्यार भी मजाक लगता है…!

 

Love Shayari - 84

मुझे लंबी उम्र की दुआ मत दिया करो,
मुझे जितना भी जीना है तुम्हारे साथ जीना है…!

 

Love Shayari - 85

वो आए और मुझे सीने से लगाकर बोलें,
बाबू मैं सिर्फ तुम्हारी हु…!

 

Love Shayari - 86

हो जाती है बेवफाई अगर अनजाने में,
तो फिर क्यों चले जाते है लोग वीराने में…!अगर ये गलत है के आप मुझसे प्यार करते हो,
इसका मतलब तुम मेरा रोज इंतजार करते हो…!

Love Shayari - 87

तुम बोहोत ज्यादा मुस्कुराते हो,
कहीं तुम्हे इश्क तो नही हुआ है…!

 

Love Shayari - 88

मुझसे खफा मत होना,
वरना मैं जी नही पाऊंगा…!

 

Love Shayari - 89

तुम मुझसे मोहब्बत करो,
मैं अपना सब कुछ तुमपे लूटा दूंगा…!

 

Love Shayari - 90

आया था कोई सक्स मुझे अपना बनाने,
देखी मेरी उदासी तो अलग हो गया…!

 

Love Shayari - 91

तुझे मैं इतना प्यार करता हु,
तुझपे जीता हु तुझपे करता हु…!

 

Love Shayari - 92

ना आया करो मुझे उदास करने,
तुम मेरी इकलौती खुशी हो…!

 

Love Shayari - 93

ना आया करो मुझे उदास करने,
तुम मेरी इकलौती खुशी हो…!

 

Love Shayari - 94

वो आए और चले भी गए,
ठीक से देख भी नही पाए…!

 

Love Shayari - 95

हो रही है शाम किसी के इंतजार में,
दिल भी गुजर जाएगा तेरे इंतजार में…!

 

Love Shayari - 96

मेरी उदासी को मजाक में मत लेना,
ये किसी अपने की दी हु अमानत है…!

 

Love Shayari - 97

प्यार का एहसास हो हुआ मैं मुझे,
वो मैने सिर्फ आपसे सीखा है…!

Love Shayari - 98

दिल भर आता है जब देखता हु,
तुम मेरे सामने मुझे अपना कहते हो…!

 

Love Shayari - 99

दूरियां खतम भी हो जाएंगी,
आप मिलने का हौसला तो करो…!

 

Love Shayari - 100

मेरे सामने कर देता है तस्वीर के टुकड़े,
वो मेरे बाद उनको जोड के देर तक रोता है…!

 

Love Shayari - 101

ना कहो मुझे अपना,
यहां अपनो ने अपना कहकर दिल दुखाया है…!

 

Love Shayari - 102

कितनी नाजुक है जिंदगी की यू डोर,
आपके छोड़ जाने से टूटने लगी है…!

Love Shayari - 103

मेरे प्यार की ये कहानी है,
तुम हो मैं हु और पूरी जिंदागाजी है…!

 

Love Shayari - 104

नाराज हो गए हैं वो हमसे,
हम भी उनसे अब बात नही करेंगे…!

 

Love Shayari - 105

दूरी जीने का नाम है,
और जीना जिंदगी की शान है…!

Love Shayari - 106

मुझे गले से लगा लो,
और कहो कि सब अच्छा होगा…!

 

Love Shayari - 107

ले जाती है अंधेरे में मुझे,
वो याद जिसे मैं भुलाना चाहता हु…!

 

Love Shayari - 108

मेरी ये भी एक तमन्ना है,
अगर तुमसे प्यार करूँ तो सब कुछ भुला दू…!